गुना।गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैंची में सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर डंडे और पत्थरों से हमला कर उसके कांच तोड़ दिए। पुलिसकर्मियों को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पटककर पीटा गया और उनकी आंखों में मिर्च फेंकी गई।
घटना में करीब चार पुलिसकर्मी और SAF जवान घायल हो गए। इनमें से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार पैंची के समीपस्थ गांव के ग्रामीण एक युवती के लापता होने से नाराज थे। उन्होंने इस मामले में कुछ युवकों पर संदेह जताया था। ग्रामीणों ने पुलिस को कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया था। सोमवार दोपहर ग्रामीण चांचौड़ा थाना पहुंचे और त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आरोपितों के घर जला देंगे और बीच में आने पर पुलिस को भी नहीं बख्शेंगे।
बताया गया कि इसी दौरान लौटते समय रास्ते में मिले पुलिस वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी उसे बचाने मौके पर पहुंची थी।
हमले में घायल एसएएफ जवान नबाव सिंह और मंगल तोमर को सिर में चोट आने पर जिला अस्पताल लाया गया। नबाव सिंह ने बताया कि हाईवे पर पैंची गांव के समीप बीनागंज चौकी के एक सिपाही को करीब 50 से अधिक ग्रामीणों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी थी। उसे बचाने के लिए वे पांच से सात जवान बीनागंज चौकी प्रभारी के साथ पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन पर भी हमला कर दिया। लाठी के वार से नबाव की उंगली भी टूट गई।
पूरा मामला बीती 29 दिसंबर को एक युवती के लापता होने से जुड़ा है। पुलिस ने युवती को बीते रविवार को ढूंढ़ लिया था, लेकिन उसने घर जाने से मना कर दिया। वर्तमान में युवती को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। युवती के स्वजन उसे नाबालिग बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और उसे वापस ले जाना चाहते हैं। उन्होंने आरोपितों के घर जलाने की धमकी भी दी थी।
-युवक और युवती दोनों बालिग हैं। युवती की उम्र 19 वर्ष है। युवती के अनुसार उसने एक जनवरी को युवक से शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और हत्या के प्रयास, बलवा एवं शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना में दो पुलिसकर्मियों के सिर फूटे हैं, जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं।
-अंकित सोनी, एसपी गुना
--------------------------------------
डकैती करने गांव में घुसे थे 12 बदमाश, ग्रामीणों की हिम्मत देख उल्टे पांव भागे, 01 पकड़ाया
गुना। गुना जिले के आरोन क्षेत्र के ग्राम भूपमढी में बीती रात डकैती की बड़ी कोशिश को ग्रामीणों की सतर्कता और सूझबूझ ने नाकाम कर दिया। रात करीब दो बजे हथियारों से लैस बदमाश महावीर सिंह रघुवंशी के घर में घुस गए। बदमाशों की संख्या अधिक थी और वे डकैती के इरादे से आए थे, लेकिन समय रहते घर मालिक की नींद खुल जाने से पूरी साजिश बेनकाब हो गई।
महावीर सिंह ने घर में बदमाशों को देखकर घबराने के बजाय समझदारी दिखाई। उन्होंने तुरंत मोबाइल के जरिए गांव के इंटरनेट मीडिया ग्रुपों में सूचना डाली और कुछ ग्रामीणों को सीधे फोन कर मदद के लिए बुला लिया। सूचना मिलते ही गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों के अनुसार बदमाश पिस्टल समेत अन्य हथियारों और तिजोरी तोड़ने के औजारों के साथ आए थे। ग्रामीणों की बढ़ती संख्या देखकर बदमाशों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान करीब 11 बदमाश भागने में सफल हो गए।
एक बदमाश भाग नहीं सका, क्योंकि महावीर सिंह ने उसे कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी थी। ग्रामीणों ने उससे बातचीत की, जिसमें उसने डकैती के प्रयास की बात स्वीकार की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को अपने साथ ले गई।
पकड़े गए बदमाश ने खुद को रुठियाई क्षेत्र का बताया और दावा किया कि गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें मुखबिरी की थी। बदमाशों के कंजर गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि बदमाश चार पहिया वाहन से गांव पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
--------------------------------
अधिक ठंड के चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा वर्तमान में बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन समय में आंशिक संशोधन किया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश होने तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन पूर्व निर्धारित समय प्रातः 9 बजे के स्थान पर अब प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
संशोधित व्यवस्था के अनुसार बच्चे प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सायं 5 बजे तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर समस्त आवश्यक रिकार्ड/अभिलेखों का संधारण करेंगी तथा गृह भेंट का कार्य भी संपादित करेंगी। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर दिनांक 31 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा।
------------------------------
होटल से चोरी का खुलाशा, आरोपी गिरफ्तार कर, चोरी का माल बरामद
गुना। गुना कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम द्वारा हनुमान चौराहे स्थित होटल में हुई चोरी की घटना का खुलाशा किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि 04 जनवरी 2026 को फरियादी विशाल राठौर निवासी सांई विहार कॉलोनी कर्नेलगंज गुना के द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि हनुमान चौराहे पर विवेक रेस्टोरेंट नाम से उसकी नास्ते की होटल है । दिनांक 03-04 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा होटल की शटर के ताले तोड़कर अंदर से एक मशाला ग्राइण्डर मशीन, एक गैस सिलेण्डर, बर्तन आदि चोरी कर लिए गए हैं । जिसकी रिपोर्ट पर से केंट थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 11/26 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस के प्रभावी तकनीकी विश्लेषण के आधार पर शीघ्र ही चोरी में अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चत की जाकर जिसकी तलाश की गई, जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर केंट थाना पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ धापू पुत्र पंचू कोरी उम्र 25 साल निवासी गुलाबगंज केंट गुना को गिरफ्तार कर, जिसके कब्जे से प्रकरण में चोरी गया माल बरामद किया गया, साथ ही घटना में प्रयुक्त एक सायकिल व एक सरिया भी जप्त किया गया है । उसी रात आरोपी द्वारा पास ही स्थित दो और दुकानों से भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया ।
---------------------------
समय-सीमा बैठक सम्पन्न: पेंशन प्रकरणों में लापरवाही पर कार्रवाई
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान में संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए जनप्रतिनिधियों से संबंधित प्रकरणों एवं जनसुनवाई के लंबित मामलों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। प्रकरणों को विभाजित कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को भी कहा।
पेंशन प्रकरणों में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों के समय पर निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा लापरवाही की जा रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही वन विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
जल एवं स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर
बैठक में पीएचई विभाग एवं नगर पालिका को जिले की सभी पानी की टंकियों की नियमित सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, प्रत्येक दुकान के सामने कचरा डिब्बा रखने तथा लापरवाही पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में स्वच्छता बनाए रखने एवं कार्यों की नियमित निगरानी करने को कहा गया।
गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को गर्भवती महिलाओं की अधिक से अधिक एंट्री अनमोल पोर्टल पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं को समग्र आईडी से जोड़ते हुए अनमोल पोर्टल पर पंजीयन कराने पर जोर दिया।
विकास कार्यों की समीक्षा के निर्देश
बैठक में पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने, जनजातीय क्षेत्रों के उत्थान पर विशेष ध्यान देने तथा सभी एसडीएम को फील्ड में जाकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड निर्माण, भूमि आवंटन से संबंधित शिकायतों के समय पर निराकरण एवं पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
पॉलीहाउस कार्यों के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग की सराहना
बैठक में हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पॉलीहाउस के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं नवाचार की सराहना की गई।